मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हरदोई में हैं. सीएम योगी यहाँ विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने पहुचे हैं. इस दौरान सीएम योगी ने ग्राम स्वराज की प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
सीएम योगी के संबोधन की अहम बातें:
-सभी योजनाएं पूरी हो रही है, उनका लोकार्पण शिलान्यास होना है.
-ग्राम स्वराज योजना के तहत काम करना था
-आज इस योजना के तहत नरेंद्र मोदी की स्पष्ट मसँहा है कि अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को लाभ पहुंचे
-पहले योजनाएं बनती थी लेकिन पात्रों तक नही पहुंचती थी जिससे अनियंतीतताओं की शिकायत रहती थी.
-हरदोई प्रदेश का दूसरा जनपद है जिसमे 268 गांव चयनित है.
-ग्राम स्वरोज अभियान में जिले के इन गांवों के साथ संवाद करेंगे.
केंद्र की योजनाओं की चौपाल लगा कर दी जानकारी:
-केंद्र सरकार से समर्पित योजनाओं को लागू किया.
-ग्राम स्वराज योजना की जानकारी चौपाल लगाकर दी गयी.
-हम सबकी मंशा थी कि जो उपेछित लोग है, उनको योजना का लाभ मिलेगा तो अन्य भी जागरूक होंगे. वे भी मांग करेंगे जिससे जीवन स्तर ऊंचा होगा. जिससे समाज, प्रदेश, राष्ट्र का निर्माण होगा।
-विकास की योजनाओं का सदुपयोग होना चाहिए, इसके लिए ग्राम पंचायत की 6 समितियों का गठन किया गया है.
-विकास की योजनायें क्रियान्वित होंगी, इसके लिए शिक्षा समिति का गठन करेंगे, ताकि सभी शिक्षित हों.
-सभी ग्राम प्रधान अपनी ग्राम सभा को स्वच्छ रखें, तो हम अच्छा काम कर सकते है.
आपसी झगड़ें आपस में सुलझाएं: CM योगी
-पंचायती राज के प्रधानों को, मंत्री, अपर मुख्य सचिव, निदेशक को हृदय से धन्यवाद देता हूँ.
-जिलाधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रमाण-पत्र वितरित कराएं.
-गांव को खुशाल बना लेंगे तो गांव के झगड़े कम होने और अपराध के आंकड़े कम होंगे.
-प्रधान गांव के सम्मानित सदस्य, लोगों के साथ बैठक कर परेशानियाँ निपटाएं
-आपसी झगड़े आपस मे सुलझाएँ.
-राजस्व के अधिकारी को गांव बुलाकर गांव की पांच परमेश्व की अवधारणा को साबित करें.
-जनप्रतिधि किसी मजहब का नही बल्कि जनता का होता है इसलिए जनता के लिए काम करें.
-30 साल पहले राजीव गांधी ने 100 रुपये भेजने 10 रुपये मिलने की लाचारगी दिखाई थी. लेकिन आज 100 रुपये जनता लाभार्थी को मिल रहे है.
-पहले प्रधानों को पैसा देकर पैसा मिलता था, आज जनता का पैसा सीधा उनको मिलता हैं, इसलिए दलाल परेशान हैं.
-आवासों में पैसे दे रहे है, 90 दिन की मजदूरी दे रहे है.
-ग्राम प्रधान सुनिश्चित करें जो लाभार्थी है, उनका पैसा कोई और ना ले सके.
-स्वछ भारत मिशन के तहत शौचालय उपलब्ध कराना और 12 हजार ग्रामीण 20 हजार शहरी क्षेत्र में उपलब्ध कराएं.
सीएम योगी ने दिए जनप्रतिधियों को निर्देश:
-पीएम आवास योजना में ग्राम पंचायत में पहले लाभार्थी की सूची लगाए. कार्यप्रणाली स्पष्ट हो.
-सरकार बिजली के लिए निशुल्क कनेक्शन दे रही है. पहले इसके लिए पापड़ बेलने पड़ते थे. लेकिन अब 1 साल में 61 हजार से अधिक को हमने कनेक्शन दिए हैं.
-72 लाख 50 हजार परिवार योजना से वंचित थे लेकिन हमने दिए है.
-प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत हारदोई को 1 लाख 75 हजार कनेक्शन दिए.