Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीएम योगी ने कानपुर में कई योजनाओं का आज करेंगे शुभारंभ

cm yogi adityanath

cm yogi adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 5 जून को अपने एक दिवसीय कानपुर दौरे पर हैं। यहां मुख्यमंत्री कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सीएम कानपुर को कई सौगात देंगे इनमे वह कई योजनाओं का शुभारंभ और कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम के आगमन को लेकर कानपुर पुलिस अलर्ट पर थी। सीएम की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गए थे। एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार ने बताया कि निर्धारित रूट से ही लोगों को जाने दिया गया। सीएम जिन मार्गों पर गए उन कई प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन किया गया था।

ये हैं सीएम योगी के आज के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। सीएम योगी सुबह 11:00 बजे कानपुर रेलवे कालोनी पहुंचे। यहां वह आईटीएमएस कंट्रोल रूम गए और आईटीएमएस का लोकार्पण किया। इसके बाद सीएम ने वृक्षारोपण में भाग लिया। सीएम ने दोपहर 12:20 बजे गंगा हरीतिमा अभियान से जुड़े लोगों का सम्मान किया। 12:35 बजे सीएम योगी ने कार्यक्रम में पधारे लोगों को सम्मानित किया। दोपहर 1:50 बजे सीएम योगी कानपुर से लखनऊ रवाना हो गए।

सीएम के आगमन को लेकर यातायात डायवर्जन

➡यातायात पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीएम के आगमन पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। उन्होंने बताया कि रामादेवी की ओर से टाटमिल की तरफ आने वाला यातायात मनोज इंटरनेशनल होटल (पीएसी मोड़) से आगे नहीं जा सकेगा। यह यातायात मनोज इंटरनेशनल होटल से बायें मुड़कर श्याम नगर बाईपास से यशोदा नगर होते हुए टाटमिल की ओर जा सकेगा।

➡पैराशूट, कैंट एरिया और माल रोड से जाने वाला यातायात सीओडी पुल से उतरकर दाहिने मुड़कर पैराशूट तिराहे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

➡मनोज इंटरनेशनल होटल एवं सुजातगंज की ओर से आने वाला यातायात पैराशूट तिराहे से टाटमिल चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात पैराशूट तिराहे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

➡अफीमकोठी जीटी रोड, घंटाघर और नयापुल बाबूपुरवा की ओर से आने वाला यातायात टाटमिल चौराहे से सीओडी पुल और रामादेवी की तरफ नहीं जा सकेगा। यह यातायात टाटमिल चौराहे से नयापुल बाबूपुरवा होकर अपने गंतव्य को जाएगा।

➡राकेट तिराहा से रेलबाजार होकर जीटी रोड की ओर आने वाला यातायात कैंट हॉस्पिटल तिराहे से आगे नहीं जा सकेगा। यह यातायात हॉस्पिटल तिराहे से फेथफुलगंज, रेलवे स्टेशन मार्ग और शिव नारायण टंडन सेतु से उतरकर बायें मुड़कर पैराशूट होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा।

ये भी पढ़ें- हरदोई: डम्फर व ट्रैक्टर में भीषण टक्कर, 7 लोगों की मौत 5 घायल

ये भी पढ़ें- सांसद संजीव बालियान सहित कई नेताओं के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

ये भी पढ़ें- हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस में करंट की चपेट में आकर कर्मी की मौत

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने कानपुर में कई योजनाओं का आज करेंगे शुभारंभ

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: सिपाही ने किशोरी का हाथ पकड़ कर कहा कपड़े खोलो देखें कैसे हुआ रेप

ये भी पढ़ें- इंदिरा नगर में 6 साल की बच्ची से गैंगरेप, सोते समय उठाकर जंगल में की घटना

ये भी पढ़ें- राजेश साहनी मौत मामले में अभी तक FIR तक दर्ज नहीं कर पाई पुलिस

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में काली और मथुरा में यमुना नदी में डूबने से 4 की मौत

ये भी पढ़ें- शराब पीने को लेकर नशेड़ी पति पत्नी आपस में भिड़े- देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- महिलाओं के लिए पिंक ऑटो-बस और ट्रेन की अलग बोगी सेफ नहीं: सदफ

ये भी पढ़ें- चित्रकूट: बाल कटवाते समय गुंडों ने चकबंदी अधिकारी पर किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- कैराना उपचुनाव: पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच पथराव, फायरिंग

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

Related posts

शिक्षा मित्र समायोजन मामले में SC में दो दिन लगातार सुनवाई!

Divyang Dixit
8 years ago

भारत सरकार को अपनी सेवाएं दी,अब कांग्रेस को मजबूत करूंगा: कन्हैयालाल

Shivani Awasthi
6 years ago

मथुरा- थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव जुल्हेंदी के ग्रामीणों ने राधाकुंड चौकी प्रभारी पर लगाया एक तरफा वोट डालने का आरोप

Desk
3 years ago
Exit mobile version