आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फरुर्खाबाद के दौरे पर हैं. जहाँ सीएम योगी ने फतेहगढ़ स्टेडियम से ‘मुख्यमंत्री विकास संदेश यात्रा’ के 50 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है. इसके बाद अब सीएम योगी जिले के लोहिया अस्पताल का निरीक्षण भी करेंगे. वहीं कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण करने के साथ विभिन्न परियोंजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे.
50 प्रचार वाहनों को दिखाई हरी झंडी:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फर्रुखाबाद जिले में हैं. वो जिले में जनसभा के साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान वे जिलें में करोड़ो की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वहीं इससे पहले सीएम योगी ने फतेहगढ़ स्टेडियम में 50 विकास संदेश यात्रा की प्रचार गाड़ियाँ को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी कर दिया है.
सीएम योगी का आज का कार्यक्रम :
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सुबह 9:50 पर पुलिस लाइन मैदान में पर उतरेंगे.
-उसके बाद 9:55 पर पुलिस लाइन से उनका काफिला गुजरेगा.
-10 बजे सीएम योगी फतेहगढ़ स्टेडियम में पंहुचेगें.
-जंहा मुख्यमंत्री योगी विकास संदेश यात्रा के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
-10:30 बजे वह लोहिया अस्पताल का निरीक्षण करेंगें.
-लोहिया अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद सीएम करीब 11:10 पर सभा स्थल पंहुचेगें.
-जंहा वह विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे. इसके साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास कर जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
-12:10 से 12:40 बजे तक वह कलक्ट्रेट सभागार मेें कोर कमेटी की बैठक लेंगे.
-12:40 से 2:30 बजे तक विकास कार्यं व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी लेंगे.
-2:40 से बजे लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन में 20 मिनट के लिये आरक्षित की गयी है.
-3:15 बजे शाम को वह पुलिस लाइन से एटा के लिये हेलीकाप्टर से रवाना होंगे.
बता दें कि सीएम योगी आज यूपी की सत्ता में आने के बाद पहली बात एटा जिले के दौरे पर होंगे. जहाँ वें 260 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे