आईजी रेंज लखनऊ जय नरायन सिंह और आयुक्त (लखनऊ मंडल) में बुधवार को अचानक मोहनलालगंज थाने औचक (Commissioner IG zone lucknow) निरीक्षण करने पहुंच गए। उनके पहुंचते ही थाने में हड़कंप मच गया। थाने में मटरगस्ती कर रहे सिपाहियों को उन्होंने जमकर फटकार लगाई। आईजी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों की खूब क्लास लगाई।
सीओ की भतीजी ने फांसी लगाकर दी जान, दहेज हत्या का आरोप
थाने की टूटी बाउंड्री देख भड़के आईजी
- पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र जय नरायन सिंह ने औचक निरीक्षण के दौरान मालखाना, आवासीय परिसर का निरीक्षण किया।
- उन्होंने थाना परिसर के पीछे टूटी पड़ी दीवार की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं।
- इस दौरान उन्होंने थाने में महिला उत्पीड़न रजिस्टर, थाना समाधान दिवस रजिस्टर, फ्लैशीट व त्यौहार रजिस्टर का निरीक्षण किया।
- उन्होंने आगामी त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
- आईजी ने ख़राब पड़े कैमरों को लेकर थानेदार को हड़काया।
- उन्होंने कहा जल्द ही ख़राब सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त किया जाये।
- उन्होंने थाने में आगंतुकों की समस्याओं को फ़ौरन निपटाने के निर्देश दिए हैं।
यूपी-एमपी सीमा पर भारी मात्रा में विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद
पीड़ितों ने आईजी को सुनाया दर्द
- थाने पर अपनी समस्याएं लेकर आये आगंतुकों ने जैसे ही आईजी को देखा तो वह अपनी-अपनी समस्याएं बताने लगे।
- इस क्रम में निगोहा के रहने वाले मैकूलाल पुत्र स्व.रामपाल ने बताया कि उनके पिता निगोहा में चौकीदार थे।
मासूम बच्चों से अश्लीलता करने वाला कलयुगी शिक्षक गिरफ्तार
- पीड़ित का कहना था कि उसके पिता की जगह उसे समायोजित किया जाये।
- ऐसे ही कई मामले थे जिनपर आईजी ने फ़ौरन सुनवाई करने के निर्देश थाना प्रभारी मोहनलालगंज को दिए।
- साथ ही लापरवाह पुलिसकर्मियों को आईजी ने फटकार भी लगाई।
- आईजी के जाने के बाद (Commissioner IG zone lucknow) थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।
UP100 को प्राप्त ISO: 9001 सार्टिफिकेशन का हुआ अनावरण, हस्तपुस्तिका का भी विमोचन