भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सूबे में शिक्षा-सुरक्षा-स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया था। जिसका समापन समारोह 10 जनवरी मंगलवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर किया गया।
कई बड़े नेताओं ने की शिरकत:
- कांग्रेस पार्टी ने यूपी चुनाव के तहत शिक्षा-सुरक्षा-स्वाभिमान यात्रा निकाली थी।
- जिसका समापन समारोह 10 जनवरी को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर किया गया।
- इस दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे।
- इसके साथ ही यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और गुलाम नबी आजाद भी मौजूद रहे।
- इस दौरान राज बब्बर ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।
शिक्षा-सुरक्षा-स्वाभिमान यात्रा सफल:
- अपने संबोधन में राज बब्बर ने कहा कि, बिना जुलूस के भी शिक्षा-सुरक्षा-स्वाभिमान यात्रा कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा।
- ज्ञात हो कि, कांग्रेस ने जुलूस निकालने की परमिशन मांगी थी, पर पार्टी को इसकी परमिशन नहीं मिली।
- जिसके बाद बिना जुलूस निकाले ही पार्टी मुख्यालय पर कार्यक्रम का समापन कर दिया गया।
गठबंधन के सवाल पर साधी चुप्पी:
- राज बब्बर ने एक बार फिर से यूपी चुनाव में गठबंधन के सवाल पर चुप्पी साध ली।
- हालाँकि, राज बब्बर ने कहा कि, पार्टी 403 सीटों पर पप्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी।
- गौरतलब है कि, ऐसा माना जा रहा है कि, कांग्रेस यूपी चुनाव में 27 साल का सूखा खत्म करने के लिए गठबंधन कर सकती है।