Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बंद हो गया जियो ट्यूब, सीएम ने 10 को किया था उद्घाटन

Geotube Closed Only After 20 days of Inauguration

Geotube Closed Only After 20 days of Inauguration

जिस जियो ट्यूब का पिछली 10 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने उद्‌घाटन किया था। वह जियो ट्यूब उद्‌घाटन के 20 दिन बाद ही बंद हो गया और कुकरैल नाले का पानी फिर से सीधे गोमती में गिरने लगा है। सीएम ने इसे गोमती में सीधे गिर रहे नालों का पानी साफ करने के लिए बतौर पायलट प्रॉजेक्ट पेश किया गया था, लेकिन ये अब फिर से बदहाल हो गया है। इस संबंध में परियोजना प्रबंधक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि शारदा नहर से काफी पानी कुकरैल नाले में आता है। इस कारण नाले का ज्यादातर गंदा पानी साफ हो जाता है। इसी कारण ट्यूब बंद कर दिया गया था। जियो ट्यूब से साफ किए गए पानी का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। कुछ दिन बाद फिर से ट्यूब का इस्तेमाल शुरू कर दिया जाएगा।

बता दें कि गोमती किनारे कुकरैल नाले का पानी साफ करने के लिए लगाया गया जियो टेक्सटाइल डी-वॉटरिंग ट्यूब एक महीने के भीतर ही बंद कर दिया गया। ऐसे में कुकरैल नाले का गंदा पानी फिर सीधे गोमती में गिरने लगा है। अधिकारियों की दलील है कि शारदा नहर का पानी बढ़ने से नाले का पानी साफ हो गया है। लिहाजा, इसे ट्यूब से दोबारा साफ करने की जरूरत नहीं है। सोमवार को ही शारदा नहर बंद कर दी गई, लेकिन इसके बाद भी नाले का पानी साफ करने के लिए ट्यूब चालू नहीं किया गया। गोमती किनारे बोरियां लगाकर नाले का पानी रोका गया था। तय योजना के मुताबिक, यह पानी जियो ट्यूब के जरिए साफ कर गोमती में गिराया जाना था। सोमवार को मौके पर कई जगह से बोरियां हटाकर पानी गोमती में सीधे गिराया जा रहा था। इस बारे में पूछने पर मौके पर मौजूद मजदूरों और सिक्यॉरिटी गार्ड ने बताया कि अधिकारियों ने बोरियां हटाने का निर्देश दिया है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, 10 अक्टूबर को जियो ट्यूब की स्थिति संतोषजनक नहीं थी। टेस्टिंग के बाद पता चला कि गोमती में नाले से करीब 50 एमएलडी गंदा पानी गिर रहा है, जबकि ट्यूब की क्षमता केवल तीन एमएलडी है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

लखीमपुर से बब्बर खालसा के दो आतंकी गिरफ्तार

Mohammad Zahid
7 years ago

सपा दबंग विधायक ने पुलिस वालों को दी गालियां, वीडियो हुआ वायरल!

Abhishek Tripathi
7 years ago

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम एक दुल्हन रह गई कुंआरी, दहेज की मांग पूरी न होने पर वर शादी समारोह से हुआ फरार, अब कुंआरी रह गयी लड़की की कैसे होगी शादी के सवाल पर मंत्री से लेकर डीएम के पास नही है कोई जवाब, बिन शादी कन्या परिजनों के साथ अपने घर बैरंग वापस।समारोह में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिह हुए है शामिल, नुमायश पंडाल में सम्पन्न हुआ है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version