Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सभी स्टेशनों से अलग होगा हजरतगंज मेट्रो स्टेशन

लखनऊ मेट्रों की शुरूआत हो चुकी है और दूसरी तरफ से चारबाग से मुंशीपुलिया तक तेजी से निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। बता दें कि हजरतगंज मेट्रो स्टेशन सभी स्टेशनों से काफी अलग होगा। यात्रियों को कॉनकोर्स से प्लेटफार्म पर जाने के लिए सीढ़ी व एस्क्लेटर को एक आँख नुमा आकृति का रूप भी दिया जा रहा है, जो की लखनऊ की तहजीब को दर्शाएगा।

लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक ने मेट्रो निरीक्षण की शुरूआत करते हुए फेज 1 के रैंप सेक्शन (कट एंड कवर) पर चल रहे मेट्रो निर्माण कार्यो को देखा। प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने हजरतगंज भूमिगत मेट्रो स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यो को देखा जहाँ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए चार प्रवेश व निकास द्वार का निर्माण कार्य व कॉनकोर्स एरिया में प्रॉपर्टी डेवलपमेंट व ट्रैक बिछाने के लिए कंक्रीटिंग का काम तेजी से किया जा रहा है।

लखनऊ की तहजीब को दर्शाएगा हजरतगंज मेट्रो स्टेशन

साथ ही यात्रियों को कॉनकोर्स से प्लेटफार्म पर जाने के लिए सीढ़ी व एस्क्लेटर को एक आँख नुमा आकृति का रूप भी दिया जा रहा है, जो की लखनऊ की तहजीब को दर्शायेगा। प्रबंध निदेशक ने बापू भवन सचिवालय मेट्रो स्टेशन में सुरंग से समतल भूमि (प्लेटफार्म) को जोड़ने वाली ट्रैकबेड के निर्माण किये जा रहे कार्यों को देखा। एलएमआरसी यहाँ पर अपना एक मेट्रो का निर्माण भी कर रहा है। अभी तक बनाये गए सभी मेट्रो स्टेशनो में सबसे ज्यादा पांच प्रवेश व निकास द्वार होंगे।

प्रबंध निदेशक ने हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन (विकास दीप) के पास सहायक भवन बन रहा है। जिसमें चीलर प्लांट के साथ सिविल का कार्य 90 फीसदी हो चुका है। वहीं यांत्रिक, विद्युत और पाइपलाइन के 50 फीसदी का कार्य पूरा कर लिया गया है। जो कि सभी भूमिगत मेट्रो स्टेशनो को वातानुकूलित बनाये रखने के लिए सहायक का कार्य करेगा।

ये भी पढ़ेंः हरदोई का गालीबाज एसडीएम: नामांकन में करवा रहा था गड़बड़ी

ये भी पढ़ेंः बिजली विभाग ने की कई सरकारी विभागों की बत्ती गुल

Related posts

पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश ढेर, बाइक लूट कर भाग रहा था बदमाश, बदमाश का दूसरा साथी मौके से फरार, मुठभेड़ में एक दारोगा भी हुए घायल, मौके से लूटी गई बाइक हुई बरामद, शहर के हरिहरपुर मोड़ के पास की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बलरामपुर: शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने की धारदार हथियार से हत्या

Shani Mishra
6 years ago

सपा ‘गृहयुद्ध’ : आजम खां ने मुस्लिम विधायकों की बैठक बुलाई

Dhirendra Singh
8 years ago
Exit mobile version