पूरा देश अपनी आजादी का 70वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस पर्व पर जगह-जगह कई आयोजन किये जाते हैं। इस (ATS Security Circle) पवन अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधान भवन में भी तिरंगा फहराया जायेगा।
कदम से कदम मिला कैडेट्स ने दिखाई देशभक्ति, जोश!
- वहीं विधान भवन की सुरक्षा के लिए एटीएस का सुरक्षा कवच बनाया गया है।
- एटीएस के जवान पूरे विधान भवन के चारों तरफ सुरक्षा कर चप्पे -चप्पे पर नजर बनाये हुए हैं।
- वहीं एसएसपी दीपक कुमार भी विधान भवन के अलावा राजधानी की सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं।
- उन्होंने पुलिसकर्मियों को कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं।
विधान सभा पर एटीएस का पहरा
- फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के दौरान विधान सभा की सुरक्षा के दौरान एटीएस के जवान तैनात दिखे।
- पूरा विधान भवन सुरक्षाकर्मियों के घेरे में रहा।
- यहां एसएसपी दीपक कुमार भी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे।
- वहीं पुलिस ने चारबाग रेलवे स्टेशन सहित होटल और माल्स में भी चेकिंग अभियान चलाया।
- परेड रिहर्सल में सबसे आगे पुलिस के घुड़सवार रहे।
- इसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवान सीधी नजर रखते हुए आगे बढ़ते रहे।
- ठीक इनके पीछे एसएसपी की बैंड टोली भी रही।
- सारे जहां से अच्छा की धुन पर पर राहगीरों और दर्शकों ने तालियों से स्वागत किया।
- परेड में सीआरपी, पीएसी, होमगार्डस, पीएसी का बैंड, एनसीसी बालक की टोली और उनके पीछे एनसीसी बालिका कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ती रहीं।
- इनके अलावा परेड (ATS Security Circle) में यूपी पुलिस सैनिक स्कूल का बैंड-परेड, सेंट जोजफ इंटर कॉलेज बालक-बालिका, स्काउट गाइड की परेड और बैंड टोली आगे बढ़ती रही।
- वहीं सिटी मॉन्टेसरी स्कूल गोमतीनगर के बच्चों ने बैंड, परेड और फ्लैग मार्च निकालकर खूब वाहवाही बटोरी।
- लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम, जुबली इंटर कॉलेज कॉलेज, होमगार्ड्स बैंड, राजकीय इंटर कॉलेज, एलपीएस की बच्चों द्वारा बैंड और परेड की भी तारीफ हुई।
- बॉयज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के बच्चों ने भी परेड में हिस्सा लिया।
आज निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा 2017: देव्या गिरि!
मदरसे के बच्चे होंगे परेड का हिस्सा
- 15 अगस्त को निकाली जाने वाली परेड में मदरसों के बच्चों को भी शामिल करने पर विचार चल रहा है।
- जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने इस बारे में डीआईओएस से मदरसा संचालित करने वालों से बात कर उनके यहां पढ़ने वाले छात्रों को परेड का हिस्सा बनाने के लिए कहा है।
- हालांकि इस पर अभी कोई आखिरी फैसला नहीं लिया जा सका है।
- अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब 15 अगस्त के मौके पर मदरसों के बच्चों की परेड निकलेगी।
- एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के लिए तैयारी पूरी है।
- उन्होंने अपील (ATS Security Circle) की है कि अगर किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो पुलिस को सूचना दें।
आंकडे देखिये किस साल कितने युवाओं ने अपनाई आतंक की राह!
https://www.youtube.com/watch?v=2ZzkrASurnM&feature=youtu.be