Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आईपीएस 11 ने आईएस 11 को 7 विकेट से हराया!

आईपीएस टीम के ओपनर बैट्समैन संजीव सुमन ने शानदार पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. नय बैट्समैन नितिन तिवारी आते ही चौके के साथ शुरुआत की.  आईपीएस 11 ने आईएस टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. मैच जीतने के लिए जरुरी 115 रन 16 ओवरों में ही बना लिया. जबकि टीम के केवल 3 बल्लेबाज ही आउट हुए थे.

ias ips match

डीजीपी जावीद अहमद भी मौजूद हैं. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए डीजीपी भी मैच का आनंद ले रहे हैं. आईएस 11 ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान 45 रन बना लिए हैं. ड्रिंक्स ब्रेक हो चुका है और खिलाड़ी खुद को तरोताजा कर रहे हैं. आईएस 11 की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाये. आईपीएस 11 की टीम को जीतने के लिए 115 रन बनाने हैं.

कप्तान बोबड़े भी टीम के स्कोर में कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और 27 रनों के स्कोर पर टीम ने तीसरा विकेट गँवा दिया. 8 ओवर में टीम 3 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना सकी है. मैच 20 ओवरों का हो रहा है.

आईएस 11 की शुरुआत बेहद ख़राब रही और उनका पहला विकेट पहली बॉल पर ही गिर गया. जोगिन्दर सिंह के रूप में टीम को दूसरा झटका 19 रनों के स्कोर पर लगा. वो संजीव सुमन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

पहली ही गेंद पर आईएस 11 को झटका लगा है. संजीव सुमन ने पहली गेंद पर विकेट ले लिया है.

टॉस हो चुका है. आईपीएस 11 ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. इसके पहले दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया. आईएस 11 का नेतृत्व सुधीर बोबड़े कर रहे हैं जबकि आईपीएस 11 का नेतृत्व भानु प्रताप सिंह कर रहे हैं.

 

आईएएस और आईपीएस 11 लखनऊ में अब से कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है. इस मैच में विभिन्न जिलों के कप्तान और डीएम भाग ले रहे हैं.

Related posts

लखनऊ:- दो नंबर से 4 नवंबर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में राष्ट्रीय स्तर का फूड एग्जीबिशन लगाया जाएगा

Desk
2 years ago

अखिलेश की रैली को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, डीएम SSP ने लिया जायजा!

Sudhir Kumar
8 years ago

प्रियंका गांधी आगरा पहुँची अरुण वाल्मीकि ( Arun Valmiki ) के परिवार से मिलने

Anil Tiwari
3 years ago
Exit mobile version