उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव की धमक हो चुकी है, जिसके तहत चुनाव आयोग ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत निकाय चुनाव का पहला चरण बुधवार 22 नवम्बर को शुरू हो चुका है, जिसके तहत मतदान स्थलों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. सीएम योगी आदित्याथ अपना वोट डाला. बूथ संख्या 699 पर सीएम ने वोट डाला. वहीँ मतदान शुरू होते ही कई जगह अनियमितता भी सामने आ रही है. कहीं हंगामा तो कहीं EVM ख़राब होने की ख़बरों ने मतदान को प्रभावित किया है.
फर्जी मतदान की खबर पर हंगामा:
- शामली में फर्जी मतदान को लेकर हंगामा और नोकझोंक की ख़बरें हैं.
- दोनों प्रत्याशियों के बीच हाथापाई भी हुई.
- पुलिस ने एक समर्थक को हिरासत में लिया है.
- वीवी इंटर कॉलेज मतदान केंद्र का मामला है.
- मेरठ में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने माना नेताओं से हुई चूक.
- बूथ पर वोट डालने पहुंचे थे सांसद राजेन्द्र अग्रवाल.
- कई जगह बूथ पर होर्डिंग मिलने के बाद हंगामा हुआ.
- सरधना पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है.
- सेंट चालर्स इंटर कॉलेज बूथ से हिरासत में लिया.
- ये लोग बूथ के अंदर जबरदस्ती घुसने की कर रहे थे कोशिश.
- इसी प्रकार के हंगामे की खबर कानपुर, हाथरस में भी आ रही है.
मेरठ में लाठीचार्ज:
- मेरठ में खेवई में पोलिंग बूथ पर दो पक्षों में झड़प हो गई.
- हंगामा कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज.
- पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को बूथ से खदेड़ा.
- सरूरपुर थाना क्षेत्र के खेवई इलाके का मामला बताया जा रहा है.