प्रधानमंत्री मरेंद्र मोदी आज आजमगढ़ में सपा बसपा के गठबंधन को लेकर हमलावर हुए इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस पर भी मुस्लिम पार्टी होने को लेकर सवाल उठाये.
पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर उठाये सवाल:
पीएम मोदी ने सपा बसपा गठबंधन पर कहा कि जो लोग कभी एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे वो अब एक साथ हो गए है।
जितने भी लोग जमानत पर है, जितने भी परिवाद वाले लोग हैं वो जनता के विकास को रोकना चाहते हैं.
अपने स्वार्थ के लिए ये मिलकर अब आपके विकास को रोकना चाहते हैं.
आपको सशक्त होने से रोकना चाहते हैं.
उन्हें पता है कि अगर गरीब, किसान, दलित, पिछड़े सशक्त हो गए, तो उनकी दुकान बंद हो जाएगी.
इन दलों की पोल तो तीन तलाक पर इनके रवैये ने भी खोल दी है।
एक तरफ जहां केंद्र सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रयास कर रही है, वहीं ये दल मिलकर महिलाओं और विशेषकर मुस्लिम बहनों-बेटियों के जीवन को और संकट में डालने का काम कर रहे हैं.
हमारी सरकार देश की, देश के नागरिकों की आवश्यकताओं को समझते हुए योजनाएं बना रही है, फैसले ले रही है.
ऐसे फैसले जिनका बरसों से इंतजार था, जिन्हें पहले की सरकारें सिर्फ फाइलों में घुमाती रहीं, उन फैसलों को लेने का काम भी एनडीए की ही सरकार कर रही है.
आम्बेडकर और लोहिया पर सिर्फ राजनीति की.
उनके नाम पर सरकार बना कर तिजोरियां भरी.
इन दलों ने अपना और परिवार का भला किया.
कांग्रेस को बताया मुस्लिमों का दल:
परिवार वाली पार्टियाँ विकास रोकने में लगी.
इनकी पोल तो तीन तलाक ने खोल कर रख दी.
जब भी तीन तलाक पर संसद में चर्चा होती थी तो कांग्रेस संसद मे सत्र चलने नहीं देता.
अखबारों मे पढ़ा था कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिमों की पार्टी है.
लेकिन कांग्रेस ये भी बताये कि मुस्लिम पुरुषों और मुस्लिम महिलाओं मे से किसकी पार्टी है.
भाजपा मुस्लिम महिलाओं के विकास पर काम कर रही.
तीन तलाक पर कानून बनाने मे कांग्रेस रोड़ा.
विपक्षी चाहते है कि तीन तलाक होते रहे.
ये मुस्लिम बहनों का जीवन नरक बनाने मे जुटे.
18वीं सदी मे जी रहे ऐसे दल