हरदोई: अध्यापक की सोच ने बदली स्कूल की दशा और दिशा
Shivani Awasthi
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बच्चों को स्कूल की तरफ आकर्षित करने की कोशिश में एक सरकारी स्कूल ने एक अलग ही तरीका इख्तियार किया है. पढ़ाई के प्रति छात्रों का रुझान बढ़ाने के लिए संडीला के प्राथमिक स्कूल को 'बस' बना दिया गया.
हरदोई जिले में एक नया प्रयास.
बच्चों का रूझान बढ़ाने के लिए स्कूल को बना दिया बस.
बस रूप में प्राइमरी पाठशाला बना बच्चों के आकर्षण का केंद्र
अध्यापक की सोच ने बदल दी स्कूल की दशा और दिशा.
नज़ारा संडीला के प्राथमिक स्कूल जलालपुर का.
इसी साल शुरू हुआ है इंग्लिश माध्यम का स्कूल.
बच्चों को आकर्षित करने के लिए बस नुमा हुई रंगाई- पुताई.