- भदई अमावस्या के अवसर पर धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे श्रद्धालुओ की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है परिवहन विभाग, प्राइवेट वाहन भी नही हैं पीछे।
- सरकारी बसों से लेकर प्राइवेट बसों की छत पर बैठकर श्रद्धालु कर रहे हैं यात्रा।
- नेशनल हाइवे के ऊपर से गई हाईटेंशन तारों के नीचे से निकलते वाहनों में कभी भी हो सकती है बड़ी घटना।
- भरतकूप -बदौसा -अतर्रा- बाँदा से लेकर हमीरपुर जाने वाली अधिकांश सरकारी बसों में यही हाल।
- चित्रकूट-बाँदा दोनों जिलों का परिवहन विभाग एसी में बैठ आराम फरमाने में मस्त, आरएम रोडवेज का नहीं उठता फोन।
- प्रशासन बड़ी घटना को दे रहा आमंत्रण।
- गौरतलब है कि भदई अमावस्या के अवसर पर धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचते हैं हजारों-लाखों श्रद्धालु।
इनपुट- संवाददाता अनुज हनुमत
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]