मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी देशभर में जश्न मना रही है। इस जश्न के तहत मोदी सरकार के विकास कार्यों को आम जनों तक पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है। इसी क्रम में 29 मई को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (rajnath singh) मेरठ का दौरा करेंगे। इस दौरान वे जनता से सीधा संवाद भी करेंगे।
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के तीन साल….उपलब्धियां और चुनौतियाँ!
मेरठ में हुए विकास कार्यों को जनता के सामने रखेंगे
- केंद्र में मोदी सरकार ने तीन साल पूरे कर लिए हैं।
- अब मोदी कैबिनेट के मंत्री आम जनों तक मोदी सरकार के विकास कार्यों का ब्यौरा पेश करेंगे।
- इस कड़ी में राजनाथ सिंह 29 मई को मेरठ आएंगे।
- राजनाथ सिंह मेरठ की जनता से सीधा संवाद भी करेंगे।
- बीजेपी नेताओं की बैठक में भी राजनाथ सिंह शामिल होंगे।
- मेरठ की डीम्ड सुभारती यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
- राजनाथ के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।
- गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए मेरठ में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के तीन साल बेमिसाल : 36 महीने 36 फोटो!
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के तीन साल : पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने की प्रेस कांफ्रेंस!