यूपी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर वाराणसी के छह केंद्रों को माना गया संवेदनशील
- वाराणसी : परसो से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा में 4400 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई |
- इनमें 2200 कक्ष निरीक्षक दूसरे विद्यालयों में ड्यूटी करेंगे |
- सभी कक्ष निरीक्षकों का परिचय पत्र जारी हुआ |
- जिले के 142 परीक्षा केंद्रों को प्रवेशपत्र भी सौंपे गए |
- परिक्षेत्र के 15 जिलों पर नजर रखने के लिए तीन उड़ाका दलों का गठन भी किया गया |
- मंडल स्तर पर भी तीन और जिला स्तर पर छह उड़ाका दल गठित किया गया |
- वाराणसी : यूपी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर वाराणसी के छह केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया |
इन केंद्रों पर परीक्षा के दौरान विशेष नजर रखी जाएगी
- पर्यवेक्षक के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी होंगे इन केन्द्रो पर तैनात |
- सर्वोदय इंटर कॉलेज (लखनसेनपुर), सरदार पटेल इंटर कॉलेज (बढ़ैनी), इंटर कॉलेज पलहीपट्टी, नेशनल इंटर कॉलेज (पीलीकोठी), हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज (मैदागिन) और ग्राम्य विद्यापीठ इंटर कॉलेज (गड़खरा) को संवेदनशील घोषित किया गया |
- इन केंद्रों की सूची जिला प्रशासन को भी भेजी गयी |
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें