21 नवम्बर को चेहल्लुम के मद्देनजर राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने बताया कि डायवर्जन सुबह 11 बजे से लेकर जुलूस समाप्त कर लागू रहेगा।
इन रास्तों पर ना जाएः
- टुड़ियागंज तिराहे से नक्खास और हैदरगंज की ओर नहीं जा सकेंगे।
- कमला नेहरू मार्ग से नक्खास और टूड़ियागंज की ओर नहीं जा सकेंगे।
- रकाबगंज पुस से नक्खास की ओर नहीं जा सकेंगे।
- नक्खास तिराहें के टूड़ियागंज की ओर नहीं जाया जा सकेगा।
- हैदरगंज से नक्खास बुलाकी अड्डा की तरफ मार्ग बंद रहेगा।
- बुलाकी अड्डा तिराहे से लाल माधव, मिल एरिया की ओर नहीं जा सकेंगे।
- एवरेडी तिराहे से मिल एरिया नहीं जा सकेंगे।
- मवैया तिराहे से ओवरब्रिज होकर एवरेडी तिराहा नहीं जा सकेंगे।
- राजाजीपुरम से कर्बला तालकटोरा की तरफ मार्ग बंद रहेगा।
- आलमबाग से लंगड़ा फाटक होते हुए ऐवरेडी की ओज जाने वाला रास्ता बंद रहेगा।
- विक्रम कटान मिल तिराहे से एवरेडी की तरफ जाने वाला मार्ग बाधित रहेगा।
- भूसा मंडी तिराहे से एवरेडी तिराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे।
- महानगर गोल मार्केट चौराहे से बादशाहनगर जाने का मार्ग बंद रहेगा।
- सेन्ट्रल बैंक तिराहे से रोडवेज और सिटी बसें निशातगंज नहीं जा सकेंगी।
- निशातगंज पुल के नीचे से बादशाह नगर जाने का मार्ग बंद रहेगा।
- लेखराज मार्केट तिहारे से बादशाह नगर और इंदिरा नगर नहीं जा सकेंगे।
- कुकरैल बंधा तिराहे से बादशाहनगर की ओर नहीं जा सकेंगे।
- महानगर पोस्ट ऑफिस से बादशाह नगर की ओर नहीं जा सकेंगे
- भारी वाहन जीटीआई से बादशाह नगर की ओर नहीं जाएंगे।
- तेलीबाग पुल से ट्रैफिक तेलीबाग बाजार नहीं जा सकेंगे।
- सुभानी खेड़ा चौराहे से तेलीबाग बाजार की तरफ बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे।
- अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले रहेंगे, इस दौरान उनका प्रयोग किया जा सकेगा।