केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री महेश शर्मा बलिया में कई योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान महेश शर्मा ने बसपा और सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बसपा को नोटबंदी के विरोध मामले में घेरा, वहीं सपा पर सरकार में आने से पहले किये वादे पूरे न करने पर जमकर आलोचना की।
बसपा और सपा को लिया आडे़ं हाथ :
- बलिया के सिकन्दरपुर थाना के कस्बा स्थित चतुर्भुज नाथ मंदिर में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे।
- स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत उन्होंने कई योजनाओ का शिलान्यास किया।
- इस दौरान उन्होंने बसपा और सपा पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ा।
- उन्होंने कहा, नोटबंदी पर बसपा सुप्रीमो मायावती के कहती हैं, नोटबंदी जल्दी में लिया फैसला है।
- उन्होंने पूछा अगर जल्दी में लिया फैसला है तो मायावती ने 104 करोड़ रूपये कैसे जमा करा लिये।
दौलत की बेटी बनी मायावती :
- महेश शर्मा ने कहा, मायावती कहती है, उन्हें कांशी राम जी ने दलित की बेटी बनाकर दलितों के भले के लिये भेजा था।
- लेकिन वह अब वो दौलत की बेटी बन गयी।
- महेश शर्मा ने सवाल उठाया कि मायावती जी कहती है कि न मेरे आगे कोई है और न पीछे।
- मैं तो दलितो की सेवा करने आयी हूँ।
- ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि फिर वह ये खजाना क्यूं भर रही थी।
वादा भूल गए अखिलेश :
- महेश शर्मा ने अखिलेश सरकार पर भी हमला बोला।
- उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बसपा को हराकर सरकार में आए हैं।
- सरकार बनने से पहले वह कहते थे कि मैं बसपा सरकार के घोटालों की जांच कराऊंगा और मायावती को जेल भेजूँगा।
- लेकिन जांच करना और जेल भेजना तो दूर अलिखेश सरकार ने 50 हजार करोड़ के घोटाला करने वाले इंजीनियर यादव सिंह को संरक्षण दिया।