समायोजन रद्द होने से नाराज शिक्षामित्र सोमवार को लखनऊ में प्रदर्शन करने के लिए सुबह से ही पहुचने लगे थे. वैकुण्ठ धाम से ही बसों की कतारें लगी हुई थी. बसों की ये कतारें वैकुण्ठ धाम से शुरू होकर खाटू श्याम मंदिर तक लगी थी. इस वजह से पूरी राजधानी में जाम की स्थिति देखने को मिली. वहीँ पूरे मामले पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (dinesh sharma) का बयान भी आया है.
दिनेश शर्मा (dinesh sharma) का बयान:
- उन्होंने शिक्षा मित्रों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन पर बयान दिया है.
- दिनेश शर्मा ने कहा है कि सरकार शिक्षामित्रों के साथ है.
- कोई न कोई समाधान निकाला जायेगा.
- शिक्षामित्रों के मामले पर सभी विकल्प खुले हुए हैं.
शिक्षामित्र कर रहे हैं प्रदर्शन:
- उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में 17 से 19 अगस्त तक शिक्षामित्रों ने अपने-अपने जिलों में प्रदर्शन किया.
- तय कार्यक्रम के अनुसार 21 अगस्त से लखनऊ के लक्ष्मण मेला पार्क में सत्याग्रह आंदोलन शुरू होना था.
- इसी के तहत सोमवार को हज़ारों की संख्या में शिक्षामित्र लक्ष्मण मेला पार्क में पहुंचे.
- यहाँ पर आज से सभी जनपदों के शिक्षामित्र अनिश्चितकाल धरना देंगे.
- शिक्षा मित्रों का कहना है की जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती है,तब तक लखनऊ से वापस नहीं जायेंगे.
समायोजन रद्द होने से हैं नाराज:
- आपको बता दें कि समायोजन निरस्त होने के बाद शिक्षामित्रों ने आंदोलन शुरू किया था.
- बीती 27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त किया था.
- जिसको लेकर शिक्षामित्रों ने पहले राजधानी में प्रदर्शन किया था.
- उसके बाद प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने इनके प्रतिनिधियों से बात करके 15 दिन का समय माँगा था.
- ऐसे में 15 दिन तक शिक्षा मित्रों ने कोई प्रदर्शन नहीं किया .
- लेकिन समय सीमा ख़त्म होते ही सोमवार को फिर से शिक्षामित्र आंदोलन के लिए राजधानी पहुँच गए.