लखनऊ के नए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आईपीएस अधिकारी दीपक कुमार ने शुक्रवार को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। दीपक इसके पहले गाजियाबाद के एसएसपी रह चुके हैं। उन्होंने लखनऊ की कुर्सी संभालने से पहले बातचीत के दौरान कहा कि शहर काफी बड़ा है यहां की कानून-व्यवस्था पहली जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कम्युनिटी पुलिस पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस का जनता में विश्वास बढ़ेगा तभी अपराध नियंत्रण हो सकेगा। उन्होंने गावों और वार्ड स्तर पर पुलिस के साथ ग्राम प्रधानों को भी सहयोग करने की बात कही।
जनता के साथ तालमेल करें पुलिसकर्मी
- आईपीएस दीपक कुमार ने कहा कि पुलिस कर्मियों की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।
- थाना स्तर पर ही छोटे मामले थानेदार खुद सुनकर निपटा लें।
- परेशान लोगों की समस्याएं फौरन निपटाएं उन्हें बड़ा रूप ना लेने दें।
- उन्होंने कहा कि जो पुराने मामले हैं और जिन घटनाओं का खुलासा नहीं हो पाया है उनका खुलासा करने का प्रयास किया जायेगा।
- शहर के अपराधों पर अंकुश लगाना ही उनकी प्राथमिकता ने शामिल रहेगी।
- उन्होंने कहा कि जो पुलिसकर्मी क्षेत्र में गस्त नहीं करते वह अब बाहर निकल कर ड्यूटी करें और स्थानीय जनता से तालमेल बनाकर रखें।
- एसएसपी ने कहा कि लोगों के दिमाग में जो पुलिस का भय बना हुआ है उसे निकालने की कोशिश की जायेगी ताकि पुलिसिंग बेहतर हो सके।
महिलाओं की सुरक्षा पर फोकस
- नए एसएसपी ने कहा कि शहर में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर नकेल कसी जायेगी।
अपराधी किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा। - शहर में बढ़ रही लूट की घटनाओं के स्थान चिंहित कर वहां पर सिविल पुलिस भी तैनात की जायेगी।
- उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस के लिए चुनौती है, इसे हर हाल में सही किया जायेगा।
- एसएसपी ने कहा कि पुलिस की गस्त बढ़ाई जायेगी ताकि अपराधी किसी भी कीमत पर बच ना पाए।
- उन्होंने कहा है कि शहर में अपराध नियंत्रण करना काफी चुनौती पूर्ण है जिसे कंट्रोल करना पुलिस की प्राथमिकताओं में शुमार है।
एंटी रोमियो का सही ढंग से होगा पालन
- एसएसपी ने कहा कि सरकार द्वारा गठित किया गया एंटी रोमियो स्क्वॉड का सही ढंग से पालन होगा।
- उन्होंने कहा कि जैसे स्कूल, कॉलेज, राह में लड़कियां या महिलाएं चल रहीं हैं तभी तेज रफ्तार से बाइक दौड़ा रहे युवा उनके पास जाकर एक अजीब तरह की आवाज निकाल देते हैं।
- इससे कभी-कभी महिलाएं डर भी जाती हैं इन युवाओं को पुलिस चिंहित करके पहले पुलिस समझाएगी।
- अगर फिर भी इनकी आदत नहीं सुधरेगी तो फिर इनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
घटना की 25 घंटे के अंदर एफआईआर होगी
- एसएसपी ने सभी थानेदारों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि किसी भी मामले में 24 घंटे के भीतर पीड़ित की एफआईआर दर्ज की जाये।
- उन्होंने कहा है कि सरकारी सीयूजी नंबर ना उठ पाने की स्थित में कॉल करने वाले को थानेदार मैसेज करें या फिर बाद में फोन करके उनकी बात सुनें।
- कप्तान ने कहा है कि पुरानी पेंडिंग पड़ी घटनाओं का भी खुलासा करने का प्रयास किया जायेगा।
- साथ ही थाना स्तर पर सप्ताह में एक बार थानेदार स्थानीय जनता के साथ मीटिंग करना सुनिश्चित करें इससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा।
- उन्होंने शहर के यातायात को भी सही ढंग से व्यवस्थित करने की बात कही है।
2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं दीपक
- लखनऊ के नए कप्तान दीपक कुमार 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
- उनकी तैनाती 2007 में एएसपी के रूप में हुई।
- इसके बाद वह एसपी गाजियाबाद, 2009 में रामनगर, वाराणसी, बागपत, सोनभद्र, प्रतापगढ़, रायबरेली, सीतापुर, मेरठ, लखनऊ पीएसी में सेनानायक, इलाहबाद, ट्रैफिक डायरेक्ट्रेट मुजफ्फर नगर, गाजियाबाद में भी तैनात रहे हैं।
- गाजियाबाद से उनकी तैनाती अब राजधानी लखनऊ में हुई है।
- दीपक को वर्ष 2012 में पुलिस वीरता पुरस्कार 2008 में हुए एक डबल मर्डर एनकाउंटर के लिए दिया जा चुका है।
- वह मूलरूप से बिहार के बेगुसराई के रहने वाले हैं।