Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सरोजनीनगर में महिला की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

Woman Murder in Sarojini Nagar Husband Arrested

Woman Murder in Sarojini Nagar Husband Arrested

राजधानी लखनऊ में ताबड़तोड़ हो रही हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सरोजनीनगर थाना क्षेत्र का है। यहां एक नशेड़ी पति ने आपसी विवाद के चलते महिला की सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस पूरे मामले में गहनता से पड़ताल कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, घटना सरोजनीनगर थाना क्षेत्र की है। यहां मूल रूप से जालौन जिला का रहने वाली रेखा कुशवाहा (45) अपने पति की मौत के बाद अपने देवर राम प्रसाद कुशवाहा के साथ पति के रूप में चिल्लावा स्थित ठाकुर प्रसाद मौर्या के घर में किराए पर कमरा लेकर रह रही थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद पति-पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद रामप्रसाद ने रेखा के सिर पर लोहे की सरिया से हमला कर दिया। हमले के बाद रेखा लहूलुहान होकर गिर गई तो आरोपी ने धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से भाग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। आरोपी पति के इस कृत्य से रेखा की 6 साल की बच्ची काजल के सिर से माँ का साया उठ गया है। वह अपनी माँ के लिए रो रही थी लोग उसे ढांढस बंधा रहे थे। 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

अपराधी गोली चलाएंगे तो पुलिस माला नहीं पहनाएगी: केशव प्रसाद मौर्या

Kamal Tiwari
7 years ago

नैना ‘त्रिपाठी’ से नैना ‘बेगम’ बनने के राज़ से उठा पर्दा

Mohammad Zahid
7 years ago

बस्ती: गन्ना मिल कर्मी करते रहे हंगामा, एसडीएम खाते रहे बिस्किट

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version