उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार 17 अगस्त को सूबे की सत्ता में अपने 150(yogi government 151st day) दिन पूरे कर चुकी है, इन 150 दिनों में योगी सरकार ने प्रदेश और जनता की भलाई के लिए कई प्रकार की योजनाओं को लागू करने का काम किया। अभी हाल ही में गोरखपुर स्थित बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से हुई 60 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद सरकार राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गयी थी। गोरखपुर हादसे के बाद बैकफुट पर हो चुकी योगी सरकार अपने कार्यकाल के 151वें दिन पर फ्रंटफुट पर आकर खेल रही है।
151वें दिन पर पूरे वादे-कड़क तेवरों का डबल धमाल(yogi government 151st day):
- बीते दिनों BRD मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद योगी सरकार बैकफुट पर पहुँच चुकी थी।
- लेकिन अपने कार्यकाल के 151वें दिन पर योगी सरकार अब फ्रंटफुट पर आकर खेल रही है।
- सरकार एक ओर जहाँ अपना सबसे बड़ा और महत्वकांक्षी वादा करने जा रही है,
- वहीँ सरकार ने अपने कड़क तेवर भी अन्य राजनीतिक दलों को दिखा दिये हैं।
- योगी सरकार ने 151वें दिन पर पूरे वादे और कड़क तेवरों का डबल धमाल दिखाया है।
- गौरतलब है कि, योगी सरकार गुरुवार को अपने कार्यकाल के 150 दिन पूरे कर चुकी है।
- कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7500 किसानों को प्रमाण पत्र देंगे।
पहला धमाल- किसानों की कर्जमाफी(yogi government 151st day):
- गुरुवार को योगी सरकार अपने कार्यकाल के 150 दिन पूरे कर चुकी है।
- इसी क्रम में सरकार के 151वें दिन पर योगी सरकार डबल धमाल कर रही है।
- डबल धमाल का पहला धमाल सरकार सूबे के किसानों का कर्जमाफ़ी कर के करेगी।
- गौरतलब है कि, गुरुवार से योगी सरकार फसली ऋण माफ़ी योजना की शुरुआत कर रही है।
- इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री राजनाथ सिंह होंगे।
दूसरा धमाल- अखिलेश यादव की गिरफ़्तारी(yogi government 151st day):
- ज्ञात हो कि, यूपी चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा यादव परिवार पर लगातार जुबानी हमले कर रही थी।
- योगी सरकार ने 151वें दिन के भीतर ही पूर्व मुख्यमंत्री को हिरासत में ले लिया था।
- हालाँकि यह बात अलग है कि, अखिलेश यादव महज 2 घंटे के लिए ही हिरासत में थे।
- लेकिन इससे पहले पूर्व सरकारों की योजनाओं के जांच के आदेश,
- अखिलेश यादव की गिरफ़्तारी सरकार के कड़क तेवरों की बानगी भर है।
- गौरतलब है कि, अखिलेश यादव को हसनगंज क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेस-वे पर से गिरफ्तार किया गया था।
- अखिलेश यादव को गिरफ्तार करने के बाद नवाबगंज स्थित पक्षी विहार के गेस्ट हाउस में रखा गया था।
- जहाँ उन्होंने दो घंटे रखने के बाद लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया था।