Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

9 राज्यों में हुए दस विधानसभा उपचुनावों के परिणाम घोषित

आज पूरे देश में हुए 4 लोकसभा और 10 विधानसभा उपचुनावों के नतीजे का दिन हैं. मतगणना सुबह से जारी हैं. सभी विधानसभा उपचुनावों के परिणाम आ चुके हैं.

इन 10 विधानसभा सीटों पर आने हैं नतीजे

आज जिन विधानसभा सीटों हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाने हैं उनमें कर्नाटक की राजाराजेश्वरी नगर सीट, उत्तर प्रदेश की नूरपुर सीट, बिहार की जोकीहाट सीट, झारखंड की गोमिया और सिल्ली सीट, केरल की चेंगानूर सीट, मेघालय की अंपति सीट, पंजाब की शाहकोट सीट, उत्तराखंड की थराली सीट और पश्चिम बंगाल की मेहेशतला सीट शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश की नूरपुर सीट:

नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और सपा का मुकाबला हुआ. यहाँ लगातार बढ़त बना कर रखने वाले सपा उम्मीदवार ने नूरपुर उपचुनाव में जीत दर्ज करवा दी हैं.

समाजवादी प्रत्याशी नईमुल हसन ने नूरपुर विधानसभा उपचुनाव जीत लिया हैं. उनका मुकाबला भाजपा की अवनि सिंह से था. नईमुल हसन ने भाजपा की अवनि सिंह को 6211 वोटो से हराया.

बता दें कि सपा प्रत्याशी को 94631 वोट मिले, वहीं अवनि सिंह को  88420 वोट मिले.

बिहार की जोकीहाट सीट:

आरजेडी ने सत्ता दल के उम्मीदवार को 41224 वोटों से हराया.

लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद उम्मीदे कम थी कि आरजेडी इस चुनाव में जीत पायेगी. लेकिन इन आशंकाओं को झुठलाते हुए आरजेडी उम्मीदवार ने बिहार के जोकीहाट विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करवाई.

इस विधानसभा सीट पर एनडीए समर्थित सत्ता दल जेडीयू और यूपीए समर्थन वाली लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के बीच मुकाबला था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी  ने मो. मुर्शीद आलम को प्रत्याशी आया, वहीं  राजद ने शहनवाज को उम्मीदवार बनाया था.

जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार को 40016 वोट मिले, वहीं आरजेडी के शहनवाज को 81240 वोट मिले.

झारखंड की गोमिया और सिल्ली सीट:

झारखंड की गोमिया तथा सिल्ली विधानसभा सीटों से उपचुनाव का परिणाम राज्य में मुख्य विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पक्ष में आया है। पहले भी दोनो सीटें झामुमो के पास थीं।

गोमिया:

गोमिया सीट पर जेएमएम उम्मीदवार बबीता देवी ने आजसू के उम्मीदवार को करीब 2000 मतों से हराया.

बता दें कि गोमिया नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. झारखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने गोमिया विधानसभा उपचुनाव अलग-अलग लड़ने का फैसला किया था.

ये सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सिटिंग सीट है. यहां से पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो की पत्नी बबीता देवी चुनाव लड़ रही थी. वहीं BJP से माधवलाल सिंह और सरकार में सहयोगी दल आजसू की ओर से लंबोदर महतो प्रत्याशी थे.  इस सीट पर 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. हैं.

सिल्ली:

सिल्ली सीट पर जेएमएम उम्मीदवार सीमा महतो ने जीत दर्ज करवाई. उन्होंने आजसू अध्यक्ष को हराया.

बता दें कि इस सीट पर मुख्य मुकाबला पूर्व उप मुख्यमंत्री और एजेएसयू अध्यक्ष सुदेश महतो और सीमा महतो (JMM) के बीच रहा. जिसके सीमा महतो ने आजसू के उम्मीदवार को करीब 2000 मतों से हराया.

केरल की चेंगानूर सीट:

केरल की सत्तारूढ़ माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ के उम्मीदवार साजी चेरियन ने चेंगन्नुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी को 20,956 मतों के भारी अंतर से मात दी।

बता दें कि चेरियन को 67,303 मत मिलें जबकि कांग्रेस नेतृत्व वाले यूडीएफ उम्मीदवार डी विजयकुमार 46,347 मत ही हासिल कर पाए। वहीं भाजपा उम्मीदवार एस श्रीधरन पिल्लै 35,270 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

जनवरी में माकपा विधायक के के रामचंद्रन नायर के निधन के बाद यहां उपचुनाव हुआ था।

मेघालय की अंपति सीट:

मेघालय की अंपाती सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस जीतीं. कांग्रेस ने मिआनी डी शिरा को उम्मीदवार बनाया था. मियानी पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की बेटी हैं और पिता के ईस्तीफा देने के बाद उन्होंने यहां से चुनाव लड़ा था।

कांग्रेस प्रत्याशी मिआनी डी शिरा ने 3191 मतों से चुनाव जीत लिया। मिआनी के खाते में जहां 14,259 मत आए वहीं एनपीपी प्रत्याशी क्लेमेंट जी मोमिन को कुल 11,069 वोट मिले। एनपीपी भाजपा समर्थित पार्टी हैं

पंजाब की शाहकोट सीट:

पंजाब में शाहकोट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने परचम लहराया है।

कांग्रेस के उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने 38,802 मतों से शाहकोट की सीट को जीत लिया।

शेरोवालिया को कुल 82745 वोट मिले, शिअद के नायब सिंह कोहाड़ को 43,944 मत मिले जबकि आप के उम्मीदवार को 1900 वोट ही पड़े जिससे आम आदमी उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई।

उत्तराखंड की थराली सीट:

उत्तराखंड की थराली विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की है। यहां मैदान में पांच प्रत्याशी थे।

भाजपा ने थराली विधानसभा सीट पर दिवंगत विधायक मगन लाल शाह की पत्नी मुन्नी देवी को चुनाव मैदान में उतारा था। कांग्रेस से पूर्व विधायक जीतराम चुनाव मैदान में थे।

भाजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी शाह ने 1,900 वोटों से ज्यादा के अंतर से कांग्रेस के प्रत्याशी जीतराम को हराया है।

पश्चिम बंगाल की मेहेशतला सीट:

राज्य में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल के महेश्ताला विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज करवाई.

महेश्ताला में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दुलाल दास ने 62,896 मतों के अंतर से जीत हासिल की

बीजेपी ने सीपीएम को पछाड़ते हुए खुद को दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया.

उपचुनाव में दुलाल ने 1,04,818 वोट हासिल किया जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली बीजेपी को 41,993 मत मिले.

कभी सीपीएम का गढ़ कहे जाने वाले महेश्ताला में पार्टी को तगड़ा झटका लगा और कांग्रेस के साथ गठबंधन के बावजूद उसे (30,316) तीसरे स्थान पर खिसकना पड़ा.

कर्नाटक की राजराजेश्वरी सीट:

कर्नाटक की 224 में से बची हुई एक सीट पर 28 मई को चुनाव हुए. जिनका परिणाम आज आया है. यहाँ कांग्रेस प्रत्याशी मुनिरत्ना ने 25,492 वोटों से जीत दर्ज की है.

बता दें कि गठबंधन के बाद भी कांग्रेस और जेडीएस ने यहाँ अलग अलग प्रत्याशी उतारे थे.

राज राजेश्वरी नगर सामान्य सीट है. इस पर कुल 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इससे पहले ये सीट क्रमश: कांग्रेस और बीजेपी के पास थी.

इन लोकसभा सीटों के आज नतीजे:

लोकसभा सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों और नागालैंड लोकसभा सीट है. कैराना उपचुनाव में बीजेपी का मुकालबा संयुक्त विपक्ष से है. तो पालघर सीट पर बीजेपी और शिवसेना आमने सामने हैं. कैराना में सीएम योगी की साख दांव पर है तो पालघर और भंडारा गोंदिया सीट पर सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिष्ठा दांव पर है.

लोकसभा उपचुनाव: पालघर में भाजपा की जीत, कैराना में हार

Related posts

रेल बजट 2016-2017: ‘प्रभु’ ने सबकी सुनी

Org Desk
9 years ago

दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को मिले सज़ा-ऐ-मौत- दिल्ली महिला आयोग

Vasundhra
7 years ago

अमरनाथ यात्रा: रवाना हुआ 1,180 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था!

Namita
7 years ago
Exit mobile version