भारत का इतिहास अपने आप में कई महत्वता लिए हुए है. जिसके तहत इस देश का प्रत्येक दिन बहुत ख़ास है. इतिहास के पन्ने कई ऐसे राज़ अपने अंदर छुपाये है. जिनपर से जब पर्दा उठता है तो कई ऐसे वाक्या सामने आते हैं जिन्हें जानकर ना केवल देश के प्रति सम्मान जगता है बल्कि और जानने का कौतूहल भी जाग उठता है. आइये जानते हैं आज के दिन की इतिहास में क्या महत्वता है.
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का आज हुआ था गठन :
- भारत में आज की तारीख में 1916 को भारत की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी का गठन हुआ था.
- बता दें कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का महान व्यक्तित्व मदन मोहन मालवीय के नेतृत्व में गठन हुआ था.
अन्य महत्वतायें :
- 1925 में आज ही के दिन देश की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन बॉम्बे VT से कुर्ला चली थी.
- 1928 में आज ही के दिन अंग्रेजी साइमन कमीशन का भारत में आगमन हुआ था.
- 1983 में आज ही के दिन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने असम की राजधानी प्रग्जोतिश्पुर की नींव रखी थी.
- 1988 में भारतीय नौसेना द्वारा INS चक्र को शामिल किया गया था.
- 1992 में आज ही के दिन कपिल देव 400 विकेट लेने वाले दुसरे खिलाड़ी बने थे.
- 1994 में आज ही के दिन आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था.