Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

भारत की सर्जिकल स्ट्राइक 2 से घबरा गया पाकिस्तान, बैठकर मसला सुलझाने का रखा प्रस्ताव

Pakistan panic over India's surgical strike 2, Sit and solve the problem

Pakistan panic over India's surgical strike 2, Sit and solve the problem

भारत की सर्जिकल स्ट्राइक 2 से घबरा गया पाकिस्तान, बैठकर मसला सुलझाने का रखा प्रस्ताव

जंग ए एलान में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक 2 से घबरा गया अब पाकिस्तान। बुधवार को भी भारत ने घुसपैठ करने वाले पाकिस्तान के F16 विमान को मार गिराया जाने की सुचना मिलने के बाद अब पाकिस्तान ने भारत को बातचीत की टेबल पर आने का निमंत्रण दिया है। अब पाकिस्तान सेना का कहना है कि वह युद्ध नहीं चाहते वह शांति पूर्वक बैठक कर हल निकालना चाहते है। बीते 14 फरवरी को हुए पुलवामा टेरर अटैक (Pulwama Terror Attack) के 12वें दिन मंगलवार 26 फरवरी को तड़के पहला हिसाब करते हुए पाक के होश उड़ा दिए।

12 मिराज-2000 विमानों ने मंगलवार तड़के अतंकवादियो के कैंपों को किया था तबाह

भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 विमानों ने तड़के 3.20 बजे गुलाम कश्मीर से लेकर पाकिस्तान के अंदरूनी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में स्थित आतंकी संगठनों जैश-ए-मुहम्मद, लश्कर-ए-तोएबा व हिजबुल मुजाहिदीन के कैंपों को तबाह कर दिया। पाकिस्तान ने बुधवार को बदला लेने की कोशिश की और जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में उसकी एयरफोर्स ने घुसपैठ की। चौकन्ने भारत की मुस्तैद वायुसेना ने घुसपैठ करने वाले पाकिस्तान के F16 विमान को मार गिराया। भारत के सख्त तेवर और हर तरफ से घिरने के बाद अब पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि पाकिस्तान जंग की तरफ नहीं जाना चाहता, अमन चाहता है।

पाकिस्तान जंग नहीं चाहता बल्कि शांति पूर्वक बैठकर हल निकलना चाहता है: आसिफ गफूर

भारत द्वारा जबावी कार्यवाही के बाद पाकिस्तान घबरा गया है। भारत के कड़े तेवर के बाद पाकिस्तान अब सरेंडर मोड में है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि पाकिस्तान जंग नहीं चाहता।  दुनिया में कोई मसला जंग से हल नहीं होता।  पाकिस्तानी मीडिया को संबोधित करते हुए गफूर ने दावा किया कि 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना के हमले के जवाब में उसने भी आज भारतीय सीमा में घुसकर कार्रवाई को अंजाम दिया। पाकिस्तान एयर फोर्स ने भारतीय सीमा के भीतर 6 लक्ष्यों को एंगेज किया। गफूर ने कहा,

पाकिस्तानी वायु सेना के पास जवाब देने के अलावा कोई चारा नहीं था। हम अमन चाहते हैं इसलिए हमने तय किया कि हम किसी सैन्य लक्ष्य को निशाना नहीं बनाएंगे। हमने ये भी तय किया कि इन हमलों में किसी इंसान की जान न जाए। हमारी वायु सेना ने भिंबरगली, केजी टॉप और नारियान इलाके में टारगेट एंगेज किए।

पाकिस्तान ने कहा कि ये जवाबी हमला सीमित था। क्योंकि हमारा मकसद जंग नहीं है। गफूर ने दावा किया कि आज सुबह की पाकिस्तान की कार्रवाई के जवाब में दो भारतीय विमान एक बार फिर पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हुए और उन्हें मार गिराया गया। दो भारतीय पायलटों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनमें से एक घायल पायलट को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

मेडिकल प्रवेश घोटाले में CJI ने की जस्टिस शुक्ला को हटाने की सिफारिश

Kamal Tiwari
7 years ago

प्रवासी भारतीय दिवस : आज सम्मेलन को पीएम मोदी करेंगे संबोधित!

Vasundhra
8 years ago

कभी भी आ सकता है बुलावा, युद्ध के लिए रहें तैयार: वायु सेना प्रमुख

Namita
8 years ago
Exit mobile version