राजधानी दिल्ली में बीते दिन एक मामला सामने आया था जिसमे केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी की गाड़ी को एक गाड़ी द्वारा ओवरटेक कर दिया गया था. यही नहीं गाड़ी चालक द्वारा ना सिर्फ इनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लाई गयी बल्कि काफी दूर तक उनकी गाड़ी का पीछा भी किया गया. जिसके बाद स्मृति ईरानी द्वारा मामले की शिकायत करते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया गया. बता दें कि उनकी शिकायत के फ़ौरन बाद इन चारों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया फिलहाल इन्हें ज़मानत पर छोड़ दिया गया है. जिसके बाद इन छात्रों का इस मामले में बयान आया है.
इन्स्टाग्राम के लिए बना रहे थे वीडियो :
- स्मृति ईरानी की गाड़ी का पीछा करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.
- बता दें कि इन छात्रों द्वारा बीती रात कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी की गाड़ी का पीछा किया गया था.
- जिसके बाद स्मृति द्वारा तुरंत पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गयी थी.
- इस मामले में पुलिस द्वारा तुरंत गिरफ्तारी हो गयी थी.
- यही नहीं इन छात्रों पर IPC की धारा 354डी(पीछा करना) व 509( महिला के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल करना) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
- जिसके बाद अब इस मामले पर इन छात्रों का बयान सामने आया है.
- जिसके तहत उन्होंने इस मामले पर शर्मिन्दा होते हुए मांफी मांगी है.
- यही नहीं उन्होंने बताया है कि वे अपने एक दोस्त की पार्टी से लौट रहे थे, साथ ही नशे में थे.
- उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान वे इन्स्टाग्राम के लिए वीडियो बना रहे थे.
- इस दौरान यह घटना हुई है जिसके लिए वे बेहद शर्मिन्दा हैं साथ ही अपने इस कृत्य के लिए मांफी मांगते हैं.
- फिलहाल परिवार द्वारा इन छात्रों को ज़मानत पर छुड़ा लिया गया है.
- परंतु उनके खिलाफ मामला चल सकता है या नहीं इसका फैसला स्मृति ईरानी करेंगी.