पाक अधिकृत कश्मीर ‘पीओके’ में भारतीय सेना द्वारा किये सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से देश में आतंकी हमलों की संख्या बेहद तेज़ी से बढ़ी है. ऐसे में श्रीनगर के पंथ चौक में हुए आंतकी हमले का असर यूपी के गोरखपुर भी देखने को मिला है. दरअसल इस आतंकी हमले भारतीय सेना ‘CRPF’ के जवान साहब लाल शुक्ला भी शहीद हे गए. जिनकी शहादत की खबर मिलते ही सारा गाँव आज शोक में डूबा हुआ है.
#गोरखपुर : कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में बेलीपार थानां क्षेत्र के मझगांवा निवासी @crpfindia एसआई साहब शुक्ला हुए शहीद! pic.twitter.com/Z8y27iuJue
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 25, 2017
CRPF में SI पद पर तैनात थे शहीद साहब लाल शुक्ला
https://www.youtube.com/watch?v=YQgGpP25E7s&feature=youtu.be
- श्रीनगर के पंथ चौक में कल आतंकियों ने हमला बोल दिया.
- इस आतंकी हमले में CRPF के जवान साहब लाल शुक्ला ने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी.
- बता दें कि शहीद साहब लाल शुक्ला CRPF में SI के पद पर तैनात थे.
- शहीद साहब लाल शुक्ला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बेलीपार के कनईल मझगवां के रहनें वाले थे.
- बता दें की शहीद साहब लाल शुक्ला 21 मई को अपने बेटे की शादी में घर आये थे.
- कनईल मझगवां में साहब लाल शुक्ला की शहादत की खबर के बाद जहाँ सरे गाँव में शोक की लहर छाई हुई है.
- वहीँ इस खबर के बाद शहीद साहब लाल शुक्ला के घर मातम छाया हुआ है.
- बता दें कि श्रीनगर के पंथ चौक में हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्करे-तैयबा (एलईटी) ने ली है.